Actor Aamir Khan is in a lot of headlines these days for his upcoming film Lal Singh Chaddha. From the very first release, there is a lot of opposition to Aamir's film and its boycott is being demanded. In the midst of all this, the actor is leaving no stone unturned in the promotion of his film. However, Aamir's throat is also drying up amidst the ruckus ahead of the film's release. Recently, in a conversation with the media, he told how there was a stir inside him before the release of the film.
एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। रिलीजिंग से पहली ही आमिर की फिल्म का काफी विरोध किया जा रहा है और इसके बॉयकॉट की मांग की जा रही हैं। इन सब के बीच भी एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हालांकि, फिल्म की रिलीजिंग से पहले मचे हल्ले के बीच आमिर का गला भी सूख रहा है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिल्म रिलीज से पहले उनके अंदर कैसी हलचल मची है।
#aamirkhan #monasingh #amirkhangoldentemple